Imarti Devi Fight Loksabha Election!

Imarti Devi Fight Loksabha Election!: विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही इमरती देवी! कह दी ऐसी बात

Imarti Devi Fight Loksabha Election! विधानसभा चुनाव हारने के बाद इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की ठोकी दावेदारी

Edited By :   Modified Date:  December 28, 2023 / 03:18 PM IST, Published Date : December 28, 2023/3:18 pm IST

Imarti Devi Fight Loksabha Election!: भोपाल। मध्य प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है। लेकिन 66 सीटों पर बीजेपी नहीं जीती। जिसके बाद आज बीजेपी में हार को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई गई। इस बैठक में हार पर समीक्षा की गई। इसी वय में में डबरा से पूर्व विधायक इमरती देवी ये विधानसभा चुनाव हार गई है। बैठक कर निकली इमरती ने बड़ी बयान दिया है।

Imarti Devi Fight Loksabha Election!: आपको बता दें विधानसभा चुनाव हारने के बाद इमरती देवी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की दावेदारी ठोंकी है। उन्होंने कहा सबकी चुनाव लड़ने की इच्छा होती है। एससी के लिए चार लोकसभा आरक्षित है। पार्टी जहां से चुनाव लड़ने का बोलेगी वहां से लोकसभा चुनाव लडूंगी। विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर कहा कि मेरी किस्मत खराब थी इसलिए डबरा से चुनाव हार गई। लेकिन इस बार डबरा में भाजपा का वोट परसेंट बढ़ा है।

Imarti Devi Fight Loksabha Election!: बीजेपी बैठक के बाद निकले पूर्व सांसद गणेश सिंह ने कहा कि मेरी कमी के कारण चुनाव हारे है। समय कम था, हर घर पहुंच नहीं पाए, शहरी विधानसभा थी। आपको बता दें विधानसभा चुनाव में सतना सीट हारे थे गणेश सिंह। आगे उन्होंने बताया कि बैठक में कहा गया है,विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए काम करना है

ये भी पढ़ें- Digvijay Singh On Guna Accident: गुना की घटना पर पूर्व सीएम दिग्विजय की मांग, कहा- दोषियों पर हो सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ें- Sagar News: “अभी बीजेपी का समय अच्छा चल रहा है इसलिए…” एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता का छलका दर्द

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें