हमीदिया अस्पताल में आग लगने के बाद का मंजर, एक ही बेड पर रखे गए 10-10 बच्चे, अब डॉ. दीपक मरावी होंगे अस्पताल के नए अधीक्षक
हमीदिया अस्पताल में आग लगने के बाद एक ही बेड पर रखे गए 10-10 बच्चे : After the fire in Hamidia Hospital, 10-10 children kept on the same bed
भोपालः fire in Hamidia Hospital मध्यप्रदेश की राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल में हुए आगजनी की घटना के बाद अस्पताल का खौफनाक मंजर सामने आया है। अस्पताल के अंदर एक ही बेड पर 10-10 बच्चों को रखा गया। इसके साथ ही कई बच्चों को एक साथ ऑक्सीजन लगाया गया।
fire in Hamidia Hospital इधर स्वास्थ्य विभाग ने हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को बदल दिया है। डॉ.दीपक मरावी को हमीदिया अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है। इससे पहले भी डॉ. दीपक मरावी हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक रुप में अपनी सेवा दे चुकें है। वहीं डॉ.अरविंद राय गांधी मेडिकल कॉलेज के नए डीन होंगे।

Facebook



