Indore News: अस्पताल के बाद अब एयरपोर्ट पर चूहों का आतंक, घुस गया यात्री के पेंट के अंदर, मची अफरातफरी
Indore News: अस्पताल के बाद अब एयरपोर्ट पर चूहों का आतंक, घुस गया यात्री के पेंट के अंदर, मची अफरातफरी
Indore News
इंदौर: Indore News इंदौर एमवाय अस्पताल के बाद अब इंदौर एयरपोर्ट पर भी चूहों की दहशत देखने को मिली। एयरपोर्ट टर्मिनल में एक यात्री के पैंट में अचानक चूहा घुस गया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। यात्री ने तुरंत शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और गार्ड्स ने स्थिति संभाली।
Indore News जानकारी के मुताबिक यात्री बेंगलुरु फ्लाइट का इंतजार कर रहा था। तभी पैंट में घुसे चूहे ने काट लिया। इससे यात्री बुरी तरह घबरा गया। मौके पर मेडिकल रूम से डॉक्टर को बुलाया गया, लेकिन वहां आवश्यक इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं था। बाद में यात्री को इंजेक्शन लगवाने के लिए बेंगलुरु तक इंतजार करना पड़ा। पुलिस और एयरपोर्ट प्रबंधन को इस घटना की सूचना दी गई।
यात्रियों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी टर्मिनल में चूहों की मौजूदगी की शिकायत हो चुकी है। वहीं, एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच और कार्रवाई की बात कही है। कानपुर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की घटना सामने आ चुकी है, जहां तीन दिन पहले प्लाइट में चूहा मिला था। ऐसे में अब यात्रियों ने सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल इंदौर एयरपोर्ट पर स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा है, लेकिन चूहों की मौजूदगी ने इस पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इन्हें भी पढ़े:-

Facebook



