AGAR MALWA News: करीब 5 करोड़ रुपए की केटामाइन ड्रग्स जब्त, भाजपा नेता पर लगा आरोप, दो आरोपी गिरफ्तार

AGAR MALWA News: कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी, जो भाजपा नेता भी है, फरार हो गया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है

  • Reported By: Durgesh Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - September 12, 2025 / 11:48 PM IST,
    Updated On - September 12, 2025 / 11:48 PM IST
HIGHLIGHTS
  • केटामाइन ड्रग्स के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
  • मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार
  • करीब 4 करोड़ 62 लाख का 9 किलो केटामाइन ड्रग्स जब्त
  • तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष है राहुल आंजना

आगर मालवा: AGAR MALWA News, मध्यप्रदेश के आगर मालवा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने में काम आने वाली करोड़ों की केटामाइन ड्रग्स पकड़ी है। कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी, जो भाजपा नेता भी है, फरार हो गया है। जब्त सामग्री की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

करीब 9 किलो केटामाइन ड्रग्स बरामद

जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आगर-बडौद रोड पर दो गाड़ियों में भारी मात्रा में नशे का जखीरा ले जाया जा रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों गाड़ियों को रोककर तलाशी ली। जांच में करीब 9 किलो केटामाइन ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ 62 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले वैज्ञानिक उपकरण, 12 किलो अमोनियम क्लोराइड और दोनों वाहन भी जब्त कर लिए हैं। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार

वहीं इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी भाजपा नेता राहुल आंजना फरार बताया जा रहा है। राहुल आंजना तनोडिया मंडल उपाध्यक्ष भी बताया जा रहा है। नशे के कारोबार का इतना बड़ा भंडाफोड़ पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी की तलाश के साथ साथ इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगो की छानबीन में जुट गई है।

read more: Maharashtra News: बदल गया इस मशहूर रेलवे स्टेशन का नाम, अब इस नाम से पहचानेंगे लोग, सरकार ने जारी की अधिसूचना

read more:  Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने नक्सल प्रभावित जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा की, गांव-गांव तक योजनाओं