कहीं आप जहरीला दूध तो नहीं पी रहे? यहां से हो रही थी सप्लाई, भारी मात्रा में मिलावटी दूध बनाने की सामग्री जब्त

खाद्य विभाग की टीम को मौके से दूध पावडर, मिक्स तेल सहित दूध बनाने के काम आने वाली मिक्सर मशीन आदि बरामद की है।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 05:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

Mixup in milk आगर मालवा : आपने दूध मे मिलावट करते तो सुना होगा, लेकिन शायद नकली दूध बनाते नही सुना हो। जी हां , नकली दूध। मध्यप्रदेश के आगर मालवा से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां पर करीब 4.5 लीटर नकली दूध बनाते पकड़ा गया है। दूध बनाने वाले मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्यवाही की है। जिले के ग्राम गैलाना में देवकृपा दूध डेयरी पर अचानक छापा मार कार्यवाही कर करीब 21 लीटर तैयार नकली दूध तथा 4.5 लीटर करीब नकली दूध बनाते हुए 2 युवको को पकड़ा है।

Read More:गहलोत-पायलट की सियासी जंग के बीच कमलनाथ की एंट्री, माकन-खड़गे पहुंचे दिल्ली, आलाकमान को देंगे पूरी जानकारी 

खाद्य विभाग की टीम को मौके से दूध पावडर, मिक्स तेल सहित दूध बनाने के काम आने वाली मिक्सर मशीन आदि बरामद की है। साथ ही दूध के 3 सेम्पल लेकर जांच हेतु लेबोट्री में भेजा है। टीम द्वारा मौके से बरामद अमानक दूध को तत्काल नष्ट कराया गया।खाद्य सुरक्षा अधिकारी के एल कुम्भकार के नेतृत्व में यह पूरी कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार जिले में लगातार नकली दूध बैचे जाने की शिकायत मिल रही थी की डेयरी संचालकों द्वारा मिल्क पावडर और रिफाइंड सोयाबीन का तेल मिलाकर बड़ी मात्रा में नकली दूध तैयार कर बेचा जा रहा है। जिस पर यह पूरी कार्यवाही की गई।

Read More:तालाब में जा गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 9 लोगों की मौत, मची चीख पुकार