तालाब में जा गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 9 लोगों की मौत, मची चीख पुकार
Tractor trolley fell into the pond, 9 people died, screamed
Tractor trolley fell into the pond; लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा। इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली गिरी तालाब में। जिसकी वजह से इस हादसे में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वही मिली जनकारी क अनुसार इस ट्रॉली में करीब 46 लोग थे सवार। जिसमे से अभी तक तालाब से 34 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। वही SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। इसके साथ ही बचाव क लिए इटौंजा CHC में घायलों को कराया गया भर्ती। जहां पर घायलों का इलाज जारी है। वही SDRF की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े: वैश्विक पैनल ने कोविड से हुए नुकसान का जायजा लिया, एक करोड़ 77 लाख मौतें लापरवाही का नतीजा

Facebook



