Agar Malwa news: पति की हैवानियतः पत्नी को पहले लाठी-डंडे से पीटा, फिर भी मन नहीं भरा तो जिंदा जलाया
Husband burnt the body of his wife by beating her with sticks पति की हैवानी करतूत..! लाठी-डंडे से पीटा फिर भी मन नहीं भरा तो शरीर जलाकर किया राख
Husband arrested for trying to kill wife by burning her alive
Husband burnt the body of his wife by beating her with sticks: आगर मालवा। जिले में विवाद के बाद एक पति द्वारा अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर जलाकर खाक करने का मामला सामने आया है। एसपी राकेश सगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के ग्राम धरोला में करीब 36 वर्षीय सीमा को विवाद के बाद पति ने जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान महिला की मौत हो गई।
मौत के बाद पति ने साक्ष्य छुपाने के लिए घर के समीप खेत में उसे जलाकर खाक कर दिया। देर शाम ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सुचना दी। ग्रामीणों की सुचना पर एसडीओपी पल्लवी शुक्ला नलखेड़ा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची तो घटना स्थल पर महिला जलकर राख हो चुकी थी। पुलिस द्वारा घटना स्थल से अवशेष इक्कठे कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी पति मोहन भिलाला को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
Husband burnt the body of his wife by beating her with sticks: एसपी के अनुसार मामले में जप्त किये अवशेषों की डीएनए सहित साइंटिफिक जांच कराई जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि दोनों पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार को भी खेत पर दोनो में विवाद हो गया तो पति ने महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी। जब महिला की मौत हो गई तो साक्ष्य छुपाने के लिए बड़ी मात्रा में लकड़ियां लेकर उसे जला दिया।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



