Rare coin treasure दिवाली से पहले खुला किस्मत का पिटारा, घर के पास मिला दुर्लभ सिक्कों का खजाना

Luck box opened before Diwali, a treasure trove of rare coins found near

  •  
  • Publish Date - October 15, 2022 / 09:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

rare coin treasure आगर मालवा: आगर मालवा जिले के ग्राम मैना में खेल रहे बच्चो को खलियान में ब्रिटिश कालीन बेशकीमती सिक्के मिले है। जिसकी सूचना मिलने पर सुसनेर तहसीलदार व थाना प्रभारी ने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिक्को को जप्त कर पंचनामा बनाया है। सिक्को की जांच कराकर कोषालय में जमा कराया जाएगा

Read More:Toll Tax: वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ये बड़ा ऐलान 

rare coin treasure सुसनेर तहसीलदार विजय सैनानी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मैना में करन सिंह पिता दुलेसिंह के घर के समीप बने खलियान में बच्चे खेल रहे थे। तभी वहां पानी की मोटर से निकल रहे पानी से मिट्टी का कटाव हो गया, जिससे जमीन में गड़ा एक मटका बच्चो को दिखाई दिया। जिसमें देखने पर 282 ब्रिटिशकालीन सिक्के दिखाई दिए, बच्चो ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

Read More:जेनिफर विंगेट का ये कमाल का फिटनेस सीक्रेट, कर दें अच्छे-अच्छों को फिट 

rare coin treasure बाद ने ग्रामीणों ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को सुचना दी। सुचना पर तत्काल मौके पर सुसनेर तहसीलदार विजय सैनानी व थाना प्रभारी विजय सागरीय टीम के साथ पहुंचे और सिक्को को जप्त किया और पंचनामा बनाकर सुसनेर थाने लाया गया। जहां ज्वेलर्स से जांच कराई गई तो सिक्के चांदी के सेकड़ो वर्ष पुराने ब्रिटिश कालीन पाए गए। तहसीलदार के अनुसार सिक्को को कोषालय में जमा कराया जाएगा

Read More:हिंदी में MBBS की पढ़ाई को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कही बड़ी बात, बोले- ये नए युग का प्रारंभ