Principal Viral Audio Update : प्राचार्य के वायरल ऑडियो से मचा बवाल, ग्रामीणों ने खोल दिया मोर्चा, शिक्षक स्कूल में पढ़ा रहे थे ऐसी बातें
Principal Viral Audio Update : जिले के ग्राम पालखेड़ी का पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य की वजह से खासा सुर्खियों में आ चुका है।
Principal Viral Audio Update
Principal Viral Audio Update : आगर मालवा। इन दिनों जिले के ग्राम पालखेड़ी का पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य की वजह से खासा सुर्खियों में आ चुका है। प्राचार्य द्वारा बच्चों को पढ़ाते हुए दिए गए संबोधन का ऑडियो वायरल होने के बाद ग्रामीण खासे आक्रोशित हो गए। प्राचार्य के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर उज्जैन झालावाड़ हाईवे पर बड़ोद रोड चौराहे पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एफाईआर दर्ज किए जाने का आश्वासन दिया तब ग्रामीण सड़क से हटे।
Principal Viral Audio Update :दरअसल पालखेड़ी के पीएम श्री स्कूल में पदस्थ प्राचार्य केसी मालवीय द्वारा की जाने वाली टिप्पणीयो से निर्मित हुआ है। प्राचार्य द्वारा कुछ दिनों पहले कलेक्टर को लेकर भी एक तल्ख टिप्पणी की गई थी। वहीं सरपंच को लेकर भी प्राचार्य टिप्पणी कर चुके हैं। अब प्राचार्य ने मंदिर एवं ब्राह्मण समाज को लेकर टिप्पणी करी जिससे मामला और अधिक तूल पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों के आक्रोश व्यक्त किए जाने के बाद कोतवाली पुलिस ने प्राचार्य केसी मालवीय के विरुद्ध धर्मिक भावनाए भड़काने की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

Facebook



