72 घंटे में सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, उधारी वसूलने के लिए बनाया था ये प्लान, खुलासा होने पर दंग रह गए परिजन

Blind murder exposed in 72 hours: मृतक महिला द्वारा 20 हजार रुपए की उधारी वसूलने और खुद की बेटी के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग आरोपी से की जा रही थी, जिससे भयभीत होकर आरोपी दीपक बैरागी ने गला घोंटकर महिला की लाश को तनोड़िया उप मंडी के सामने हाइवे पर फेंक कर लाश को ठिकाने लगाया था।

  •  
  • Publish Date - November 2, 2022 / 06:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Young man killed elder brother

आगर मालवा। Blind murder exposed in 72 hours: जिले में पुलिस ने 72 घण्टे में अंधे कत्ल का खुलासा किया है। एसपी राकेश सगर ने प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मृतक महिला द्वारा 20 हजार रुपए की उधारी वसूलने और खुद की बेटी के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग आरोपी से की जा रही थी, जिससे भयभीत होकर आरोपी दीपक बैरागी ने गला घोंटकर महिला की लाश को तनोड़िया उप मंडी के सामने हाइवे पर फेंक कर लाश को ठिकाने लगाया था।

यहां लोग मौत के पहले ही खरीद लेते हैं कफन और कब्र, अंतिम जनाजे के लिए करते हैं पूरी शॉपिंग

हाइवे में मिला था महिला का शव

Blind murder exposed in 72 hours: एसपी राकेश सगर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि तनोड़िया कृषि उपज मण्डी के सामने हाइवे पर कोई अज्ञात महिला का शव पड़ा है, जिस पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। मृतक अज्ञात महिला के फोटोग्राफ व्हाटसअप ग्रुप पर शेयर किये गये। जिससे जानकारी के आधार पर परिजन जिला चिकित्सालय आगर पहुंचे। परिजन द्वारा जिला चिकित्सालय में महिला की पहचान सौरमबाई पति केसुलाल लौहार निवासी मल्लुपुरा के रुप में कि गई। महिला की हत्या की संभावना के चलते एक जांच टीम गठित की गई।

17 मिनट तक रूक गई थी बच्चे की सांसें, टूट चुकी थी उम्मीद.. फिर हुआ कुछ ऐसा चमत्कार कि…

उधारी के 20000 रुपये लेने आई थी महिला

Blind murder exposed in 72 hours:  जांच में जानकारी सामने आई कि 28 अक्टूबर की शाम के समय मृतिका सौरमबाई आरोपी दीपक बैरागी से उधारी के 20000 रुपये लेने आगर आई थी। मृतिका को उसका पुत्र कमल बस स्टेण्ड आगर पर छोड़कर ईलाज हेतु अस्पताल चला गया था। घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए संदेही दीपक बैरागी से पुछताछ की गई तो उसके द्वारा सौरमबाई के उधारी के रुपयों को लेकर ह॒त्या करना स्वीकार किया तथा मृतिका का मोबाइल भी साथ में ले जाना स्वीकार किया।

इस महिला ने सेक्स के लिए छोड़ दी सरकारी स्कूल के टीचर नौकरी, बोली- इसी में अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हूं..

Blind murder exposed in 72 hours: पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतिका का मोबाइल, परसुल्या कला से क्षतिग्रस्त अवस्था में तथा घटना में प्रयुक्त कार फिगो क्रमांक एमपी 4 सीए 2500 को जप्त किया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अंधेकत्ल का खुलासा करने वाली टीम को 10000 रुपये पुरुस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा भी की है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक