Reported By: Durgesh Sharma
,Death By Lightning/ Image Source-IBC24
आगर मालवा। Death By Lightning: आगर मालवा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर, सुसनेर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां खेत में काम कर रहे चार लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि, घटना सुसनेर क्षेत्र के ग्राम लोलकी की है, जहां गुरुवार दोपहर खेत में काम कर रहे चार मजदूरों पर अचानक आकाशीय बिजली गिर पड़ी। तेज गर्जना के साथ हुई इस घटना से खेत में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जिनकी उम्र करीब 30 और 32 साल बताई जा रही है।
Death By Lightning: वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुसनेर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सुसनेर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलने सुसनेर विधायक भेरो सिंह परिहार भी सिविल अस्पताल सुसनेर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी।