'Agniveers will be kept on guard'... What did Kailash Vijayvargiya say?

‘अग्निवीरों को रखेंगे गार्ड’…कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कह दिया?

'अग्निवीरों को रखेंगे गार्ड'...कैलाश विजयवर्गीय ने क्या कह दिया? 'Agniveers will be kept on guard'... What did Kailash Vijayvargiya say?

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : June 20, 2022/6:02 am IST

भोपाल: ‘Agniveers will be kept on guard’ ‘जिस महान सेना की वीर गाथाएं कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिक को किसी राजनीतिक दफ़्तर की ‘चौकीदारी’ करने का न्यौता, उसे देने वाले को ही मुबारक’ ये बात हम नहीं कह रहे। इस बात को यूपी के पीलीबीत से सांसद और पूर्व राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद कहा है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: न नीति…न रोजगार…’योग आयोग’ क्यों लाचार? छत्तीसगढ़ में दर-दर भटकने को मजबूर हैं योग प्रशिक्षक

‘Agniveers will be kept on guard’ अग्निपथ योजना को लेकर BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में एक विवादित बयान दिया है। कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना के फायदे गिनाते हुए कहा कि अगर भाजपा कार्यालय में किसी को सिक्योरिटी पर रखना होगा तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।

Read More: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, इन इलाकों में अगले 48 घंटें के अंदर हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना के लाभ गिनाते हुए ये बयान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा अवधि पूरी होने के बाद अग्निवीरों को काफी लाभ होगा, जिसके तहत अग्निवीरों को 11.70 लाख रुपए मिलेंगे। लेकिन अब बीजेपी कार्यालय में सिक्योरिटी पर रखने वाले बयान पर विवाद गहराता जा रहा है।

Read More: सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः शहर के इस होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश, 10 लोग आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार 

 
Flowers