सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः शहर के इस होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने दी दबिश, 10 लोग आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ः शहर के इस होटल में चल रहा था देह व्यापारः Sex racket busted in Indore, 10 people arrested in objectionable position
इंदौरः Sex racket busted in Indore मध्यप्रदेश के इंदौर के तुलसी नगर इलाके के एक होटल में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार का पर्दाफाश किया और रैकेट संचालक समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : घर से फरार हुई दो समलैंगिक युवतियां, दोनों युवतियां हैं आपस में बहन, घर पर लेटर छोड़कर कही ये बातें
Sex racket busted in Indore इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रैकेट संचालक शुभम सिसोदिया सहित 4 युवक और 5 युवतियां शामिल हैं। तुलसी नगर में स्थित वेलेंटाइन होटल में देह व्यापार चल रहा था। पकड़ी गई युवतियां महाराष्ट्र और कोलकाता की बताई जा रही हैं। जिन्हें एजेंट के माध्यम से इंदौर लाया गया है।
Read more : शादी के बाद और बोल्ड हुई ये एक्ट्रेस, अब हाई थाई स्लिट गाउन में बरपाया कहर, फैंस हुए मदहोश
फिलहाल पुलिस आरोपी शुभम और पांचों युवतियों से पूछताछ कर रही है। और होटल पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

Facebook



