श्योपुर। श्योपुर जिले में एड्स दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक चौका देने वाला आंकड़ा सामने नजर आया है। जिसमें 77 पॉजिटिव एड्स के मरीज पाए गए हैं। इसमें से ऐसे 25 लोग है जिनकी मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है, एड्स की बीमारी से मरने वाले पुरुष महिला और बच्चे है। 2006 से शुरू हुई एड्स की रोकथाम और जागरूकता के लिए योजना श्योपुर जिले में फेल ही नजर आ रही।
पढ़ें-अनूपपुर के मौहड़ी मतदान केंद्र में दोबारा वोटिंग, धांधली की शिकायत के बाद आयोग ने लिया फैसला
60 हजार से भी ज्यादा लोगों का परीक्षण हुआ है जिसमे से 77 एड्स के मरीज पॉजिटिव पाए गए, और 25 मरीजो की मौत हो चुकी है। 7 लाख की जनसंख्या वाले इस जिले में 2006 से लेकर अभी तक मात्र 60 हजार ही लोगों का परीक्षण हो पाया है, माने तो मात्र 6 फीसदी लोगो का परीक्षण 12 साल में हुआ है । ग्रामीण स्तर पर एड्स परीक्षण की कार्यवाही सिर्फ दफ्तरों ओर कागजो में ही सिमट के रह गयी है । 12 सालो में में सिर्फ 60 हजार लोगों का ही हुआ परीक्षण बल्कि शहर की जनसंख्या 7 लाख है।