Air Taxi Service in MP : पर्यटन के लिए एयर टैक्सी सेवा आज से होगी शुरू, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Air Taxi service will start from Today: आज प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ होगा।

Air Taxi Service in MP : पर्यटन के लिए एयर टैक्सी सेवा आज से होगी शुरू, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

Air Taxi service will start from Today

Modified Date: March 14, 2024 / 07:10 am IST
Published Date: March 14, 2024 7:09 am IST

Air Taxi service will start from Today : भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने मध्यप्रदेश में कमर कस ली है। मोहन सरकार लगातार जनता को साधने का प्रयास कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव लगातार जनता के लिए कई योजनाओं को लागू कर रहे हैं। इस बीच, मोहन यादव प्रदेश को एक और सौगात देने जा रहे हैं। एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने के बाद अब आज प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ होगा।

read more : DA Hike : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज, DA बढ़ाने पर हो सकता है फैसला 

बता दें कि सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल स्थित स्टेट हैंगर भोपाल से गुरुवार दोपहर 12.30 बजे इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। फलायओला कंपनी के तीन एयर क्रॉफ्ट का वॉटर एयर कैनन से स्वागत किया जाएगा। इसमें दो 8-8 सीटर विमान हैं। इसके अलावा एक अन्य कंपनी का हेलीकॉप्टर उपलब्ध रहेगा। जानकारी के अनुसार हवाई टैक्सी का न्यूनतम किराया तीन हजार रुपये तक रह सकता है। हालांकि, यह दूरी के हिसाब से तय होगा। इसको लेकर अभी अंतिम निर्णय होना बाकी है।

 ⁠

 

पहले चरण में इन शहर को जोड़ा जाएगा

सेवा की शुरुआत में कंपनी ने अपना रूट प्लान तैयार किया है। इसमें कंपनी का दिन के अनुसार रूट प्लान बदलता रहेगा। प्रारंभिक चरण में भोपाल, जबलपुर, रीवा, खजुराहो, उज्जैन और पमचढ़ी को धार्मिक पर्यटन हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा। इसका दायरा बढ़ा कर आने वाले समय में पर्यटकों की मांग के अनुसार अन्य शहरों को जोड़ा जाएगा।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years