Reported By: Vaibhav Sharma
,Alirajpur News
अलीराजपुर। Alirajpur News : अलीराजपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां चरित्र शंका में एक विवाहिता को उसके पति और देवर ने लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग भी तमाशबीन बने रहे। इसी बीच किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया। वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति और दो देवरों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, घटना बीते बुधवार की है। यहां सोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम दरखड़ निवासी महिला थाना सेमाली गाँव स्थित अपने मायके जा रही थी। इस दौरान उसके देवर ने उसे रोक लिया तथा चरित्र शंका को लेकर आरोप लगाए। इसके बाद महिला का पति और एक अन्य देवर भी मौके पर आ गए और पीड़िता को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान एक ग्रामीण ने इस घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में आरोपी लाठी से महिला को पीटते तथा अपशब्द कहते नजर आ रहे है। वहीं इस पूरी वारदात के वक्त गांव के लोग तमाशबीन बने रहे।
Alirajpur News : बताया गया कि घटना के बाद पीड़िता बमुश्किल अपने मायके पहुंची। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर सोरवा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महिला के पति और दो देवरों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता के दो बेटे तथा एक बेटी है। वहीं पुलिस इस घटना में वीडियो बना कर वायरल करने वाले की तलाश कर रही हैं।