Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए
समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार...Samdhi-Samdhan Love Story: Samdhi fell in love with Samdhan, then both
Samdhi-Samdhan Love Story | Image Source | IBC24
- समधी-समधन का इश्क़,
- समाज की बंदिशें तोड़ीं,
- प्यार की सज़ा में समधी की पिटाई
अलीराजपुर: Samdhi-Samdhan Love Story: एमपी के अलीराजपुर में प्यार को पाने के लिए उम्र और रिश्तों की मर्यादा के बंधन को तोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला समधी और समधन के आपस में हुए प्रेम प्रसंग का है जिसमे दोनों ने समाज की मान्यताओं के विपरीत जा कर प्रेम किया और उसकी सज़ा भी समधी को मिली।
Samdhi-Samdhan Love Story: पूरा मामला अलीराजपुर के राजावाट गांव का है, जहाँ की रहने वाली एक महिला को अपने बेटे के ससुर याने उसके समधी से इश्क़ हो गया। धीरे-धीरे दोनों का इश्क़ इतना परवान चढ़ा की दोनों घर छोड़ कर गुजरात फरार हो गए। घर से भागने की बात जब बाक़ी रिश्तेदारों को पता चली तो उन्होंने महिला को वापस लाकर सामाजिक पंचायत में सुलह करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।
Samdhi-Samdhan Love Story: लेकिन ज़्यादा दिनों तक दोनों से यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और महिला अपने प्रेमी के पास फिर गुजरात पहुँच गई लेकिन इस बार महिला के परिजन इतने आक्रोशित हुए कि समधी प्रताप की लाठी-डंडों से जम कर पिटाई कर दी। प्रताप जब बारिश में अपने गाँव में बुआई करने के लिए लौटा तो इसी बीच मौका पा कर महिला के रिश्तेदारों ने प्रताप की जम कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

Facebook



