Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए

समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार...Samdhi-Samdhan Love Story: Samdhi fell in love with Samdhan, then both

Samdhi-Samdhan Love Story: समधन को दिल दे बैठा समधी, फिर दोनों घर छोड़कर हुए फरार, लौटे तो प्रेम की मिली ऐसी सज़ा कि रूह कांप जाए

Samdhi-Samdhan Love Story | Image Source | IBC24

Modified Date: June 26, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: June 26, 2025 5:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • समधी-समधन का इश्क़,
  • समाज की बंदिशें तोड़ीं,
  • प्यार की सज़ा में समधी की पिटाई

अलीराजपुर: Samdhi-Samdhan Love Story:  एमपी के अलीराजपुर में प्यार को पाने के लिए उम्र और रिश्तों की मर्यादा के बंधन को तोड़ने का मामला सामने आया है। दरअसल मामला समधी और समधन के आपस में हुए प्रेम प्रसंग का है जिसमे दोनों ने समाज की मान्यताओं के विपरीत जा कर प्रेम किया और उसकी सज़ा भी समधी को मिली।

Read More : Asaram Bapu News: जेल में बंद आसाराम बापू से मिलेंगे नारायण साईं, 11 साल बाद आमने-सामने होंगे बाप-बेटा, कोर्ट से मिली 5 दिन की पैरोल

Samdhi-Samdhan Love Story:  पूरा मामला अलीराजपुर के राजावाट गांव का है, जहाँ की रहने वाली एक महिला को अपने बेटे के ससुर याने उसके समधी से इश्क़ हो गया। धीरे-धीरे दोनों का इश्क़ इतना परवान चढ़ा की दोनों घर छोड़ कर गुजरात फरार हो गए। घर से भागने की बात जब बाक़ी रिश्तेदारों को पता चली तो उन्होंने महिला को वापस लाकर सामाजिक पंचायत में सुलह करते हुए दोनों को अलग कर दिया था।

 ⁠

Read More : Neemuch News: पत्नी से प्रताड़ित पति का संदिग्ध हालात में मौत, 45 लाख गायब, गुप्तांग पर चोट, सिर पर निशान, बीवी, ससुर और साली पर शक

Samdhi-Samdhan Love Story:  लेकिन ज़्यादा दिनों तक दोनों से यह जुदाई बर्दाश्त नहीं हुई और महिला अपने प्रेमी के पास फिर गुजरात पहुँच गई लेकिन इस बार महिला के परिजन इतने आक्रोशित हुए कि समधी प्रताप की लाठी-डंडों से जम कर पिटाई कर दी। प्रताप जब बारिश में अपने गाँव में बुआई करने के लिए लौटा तो इसी बीच मौका पा कर महिला के रिश्तेदारों ने प्रताप की जम कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है आरोपियों की तलाश जारी है।

Samdhi-Samdhan Love Story


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।