2 अप्रैल को बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज, सरकार ने जारी किए आदेश
मध्यप्रदेश को इस 2 अप्रैल हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है, इसे देखते हुए सरकार ने इस बार हिंदू नववर्ष के दिन सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। All government offices, schools and colleges will remain closed on April 2
mp holiday in 2 april
भोपाल/रीवा । mp holiday on April 2 : मध्यप्रदेश को इस 2 अप्रैल हिंदू नववर्ष धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी है, इसे देखते हुए सरकार ने इस बार हिंदू नववर्ष के दिन सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज में अवकाश रहेगा।
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War : जंग के बीच रूस में अचानक क्यों बढ़ी कंडोम की बिक्री? 170 फीसदी की ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज
mp holiday on April 2 इसके अलावा 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर भी अवकाश की घोषणा की गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
इधर रीवा में CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा है कि तीर्थ दर्शन यात्रा फिर शुरू हो गई है, आवश्यकता हुई तो हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा कराएंगे।
ये भी पढ़ें: दूल्हे की इन गलतियों से फिर सकता है दुल्हन के अरमानों पर पानी, बर्बाद हो जाएगी सुहागरात!
सीएम ने कहा कि हमने विवेकानंद जयंती पर रोजगार दिवस शुरू किया जिसके बाद रोजगार, स्व रोजगार दिया जा रहा। सरकारी नौकरी मात्र रोजगार का साधन नहीं है। सीएम ने कहा कि गेंहू उत्पादन में पंजाब को विंध्य प्रदेश मात दे रहा है।

Facebook



