बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं प्रदेश के सभी वकील, इन मांगों को रखेंगे सरकार के सामने

All the lawyers of MP are preparing for the big movement: अब वकील भी अपनी मांगों के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं।

  •  
  • Publish Date - May 30, 2023 / 02:57 PM IST,
    Updated On - May 30, 2023 / 02:57 PM IST

Dial 100 drivers will go on strike

All the lawyers of MP are preparing for the big movement : भोपाल। मप्र में चुनावी सीजन में अब वकील भी अपनी मांगों के लिए बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। भोपाल में वकीलों ने एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट की मांग पर सरकार के खिलाफ बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने राज्य सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समेत अपनी सभी पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की मांग की है।

read more : इस राज्य के स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर, अगले पांच वर्षों तक बने रहेंगे पद पर 

All the lawyers of MP are preparing for the big movement : इसके लिए अधिवक्ता मंच 31 मार्च को भोपाल में एक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित करने जा रहा है। इस सम्मेलन में मप्र के वकीलों के सभी संगठन शामिल होकर आगे की रणनीति बनाएंगे। वकीलों ने सरकार को चेतावनी भी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो वे अपने परिवार समेत आंदोलन करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें