Chances of rigging in Panchayat elections: पंचायत चुनाव में धांधली की आशंका

कम्प्यूटर में फीडिंग के समय मतों में की जा रही है गड़बड़ी, निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर लगाए आरोप, धांधली की आशंका

Chances of rigging in Panchayat elections: कम्प्यूटर में फीडिंग के समय मतों में की जा रही है गड़बड़ी, निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर लगाए आरोप

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : July 6, 2022/11:10 am IST

Chances of rigging in Panchayat elections: भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने भिंड जिले में पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है। नेता प्रतिपक्ष ने जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा गोपनीयता के नाम पर प्राप्त मतों और कंप्यूटर में की गई फीडिंग में अंतर बताते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि प्राप्त मतों को प्रत्याशियों को नहीं बताया जा रहा है और कंप्यूटर में फीडिंग के समय गड़बड़ी की जा रही है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने नए वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की नियुक्ति की

Chances of rigging in Panchayat elections: उन्होंने परिणाम घोषित होने से पूर्व चुनाव आयुक्त को मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि भिंड में पहले और दूसरे चरण के पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद जिला पंचायत के अभ्यर्थियों को गोपनीयता के नाम पर जानकारी नहीं दी जा रही हैं। साथ ही कम्प्यूटर में फीडिंग करने के नाम पर प्रत्याशियों के मतों को बदला जा रहा हैं और प्रत्याशी को किस मतदान केन्द्र पर कितने मत मिले, ये भी नहीं बताया जा रहा है। अनेक प्रत्याशियों को ज्यादा मत मिले हैं, मगर कम्प्यूटर में कम मत फीड किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कनाडा एस्ट्राजेनेका टीके की 1.36 करोड़ खुराकें फेंकेगा

Chances of rigging in Panchayat elections: डॉ. सिंह ने कहा है कि कई प्रत्याशियों ने उनसे शिकायत की है कि उनको अधिक मत मिले हैं जबकि फाइनल कंप्यूटर फीडिंग में उनको कम मत दर्शाए जा सकते हैं। राजनीतिक प्रभाव और दबाव में रिजल्ट बदले जा सकते हैं। डॉ गोविंद सिंह ने लिखा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में चक्र वार परिणामों की घोषणा की जाती थी लेकिन यहां ऐसा नहीं किया जा रहा है। मतगणना की जानकारी छिपाना गोपनीयता के नाम पर गड़बड़ी की आशंका प्रकट करता है।

खबरे और भी हैं:  https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi