शनिवार को जबलपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की करेंगे शुरुआत

शनिवार को जबलपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह

शनिवार को जबलपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे अमित शाह, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की करेंगे शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 17, 2021 5:20 pm IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर । amit shah at jabalpur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित गौरव समारोह में शिरकत करेंगे और साथ ही राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की शुरुआत भी करेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मीडिया विभाग के प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर जबलपुर में रहेंगे, जहां वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित गौरव समारोह में भी शामिल होंगे। वह जबलपुर संसदीय क्षेत्र के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

read more: म​लाइका अरोड़ा ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, ‘हॉटशॉट’ तस्वीरें शेयर कर ढाया कहर

 ⁠

उनके मुताबिक, जबलपुर पहुंचने पर शाह मालगोदाम चौक पर वीर बलिदानी राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

ज्ञात हो कि आदिवासी जननायक राजा शंकरशाह जी और कुंवर रघुनाथ शाह जी ने स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम सन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लिया और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति दी।

शाह दोपहर 12:10 बजे गैरिसन ग्राउंड में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव के तहत जनजातीय नायकों के सम्मान में होने वाले गौरव समारोह को संबोधित करेंगे।

read more: मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ, केदारनाथ में विशेष पूजा

इसके बाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता अपराह्न ढाई बजे जबलपुर के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में राज्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले महीने उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की थी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com