A group of five elephants crushed the middle-aged

Anuppur News: पांच हाथियों के समूह ने अधेड़ को कुचला, पूरे दिन शव के पास करते रहे विचरण,हाथियों के झुंड जाने के बाद निकाला गया शव

Edited By :   Modified Date:  July 5, 2023 / 02:40 PM IST, Published Date : July 5, 2023/2:39 pm IST

अनूपपुर: A group of five elephants crushed the middle-aged अनूपपुर जिले में मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ राज्य के मरवाही से मध्यप्रदेश के अनूपपुर वन मंडल के वन परीक्षेत्र जैतहरी के अंतर्गत बीट चोलना के बचहाटोला में लिपटिस प्लांटेशन के बीच ग्रामीणों की भीड़ यहां हाथी देखने पहुंचे 55 वर्षीय अधेड़ जनार्दन सिंह पिता स्व,कुन्ना सिंह गोंड पर एक हाथी ने हमला किया और कुचल दिया जिससे अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई ।

Read More: Raipur News: टमाटर अदरक के बाद अब बींस बरबटी ने भी दिखाए अपने तेवर, सब्जियों ने भी लगाए शतक और अर्धशतक

A group of five elephants crushed the middle-aged इस दौरान पूरे दिन पांच हाथियों का समूह घटनास्थल के आसपास 500 मीटर की परिधि में विचरण करते हुए ग्रामीणों के खेत-बाड़ी में लगे कटहल,केला एवं अन्य तरह के पेड़ों एवं फलों को अपना आहार बनाते रहे जिससे अधेड़ का शव देर शाम हाथियों के समूह के आगे जाने पर वन अधिकारियों एवं पुलिस बल के समक्ष निकालते हुए जैतहरी चिकित्सालय भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित किया गया ।

Read More: Balod News: आकर्षित करता ये वाटर फालॅ है खतरनाक, जान जोखिम में डालकर पानी में अठखेलियां कर रहे पर्यटक

वहीं हाथियों का समूह देर रात बचहाटोला से कुकुरगोड़ा के बरटोला के बीच कर रहे है जहां पर एक ग्रामीण के घर को तोड़-फोड़ कर रहे है समय-समय पर ग्रामीण जनों को हाथियों के समूह से दूर रहने एवं अपने घरों को सुरक्षित करने हेतु मुनादी की गई इस दौरान बचहाटोला,कुकुरगोड़ा के बरटोला गांव में हाथी विचरण क्षेत्र से ग्रामीणों को घरों से सुरक्षित निकालकर बीच बस्ती में सुरक्षित रखा गया, हाथियों के देर रात विचरण करने पर वन विभाग एवं जैतहरी पुलिस अमला के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक