Home » Madhya Pradesh » Food poisoning in Anuppur University: Health of more than 20 students
Food poisoning in Anuppur University : इस विश्वविद्यालय में 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, मेस में खाने के बाद फूड पॉइजनिंग का शिकार, अस्पताल में भर्ती
इस विश्वविद्यालय में 20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत...Food poisoning in Anuppur University: Health of more than 20 students
Publish Date - February 25, 2025 / 09:16 AM IST,
Updated On - February 25, 2025 / 09:18 AM IST
Food poisoning in Anuppur University | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में फूड पॉइजनिंग
20 से ज्यादा छात्रों की बिगड़ी तबीयत, 6 की हालत गंभीर,
प्रबंधन पर मामला छिपाने का आरोप,
अनूपपुर : Food poisoning in Anuppur University : जिले के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय, अमरकंटक में सोमवार देर शाम मेस का खाना खाने के बाद 20 से अधिक छात्राएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं। छात्राओं को तुरंत विश्वविद्यालय परिसर स्थित क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Food poisoning in Anuppur University : मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय के छात्रावास में संचालित मेस में रात का भोजन करने के बाद कई छात्राओं की तबीयत अचानक खराब होने लगी। छात्राओं को तेजी से उल्टी, पेट दर्द और कमजोरी महसूस हुई, जिससे स्थिति गंभीर हो गई।
Food poisoning in Anuppur University : इस घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लग रहे हैं कि वे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के पीआरओ और अन्य स्टाफ मीडिया से बातचीत करने से बच रहे हैं, जिससे संदेह और बढ़ गया है। छात्रों का कहना है कि मेस के खाने की गुणवत्ता पहले भी खराब रही है, लेकिन इस बार यह मामला गंभीर हो गया। कई छात्राओं की हालत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई, लेकिन अब भी प्रशासन इस विषय पर खुलकर कुछ नहीं कह रहा है।