फिर सुर्खियों में विधायक! नए साल में रिवाल्वर लेकर कर रहे थे ऐसा काम, गृहमंत्री ने दे डाले कार्रवाई के निर्देश

MLA Sunil Saraf viral video अनूपपुर विधायक को तमंचे पर डिस्को करना पड़ा भारी, गृहमंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 2, 2023 / 11:38 AM IST,
    Updated On - January 2, 2023 / 11:38 AM IST

MLA Sunil Saraf viral video

MLA Sunil Saraf viral video: अनूपपुर। पूरी दुनिया ने 2022 को अलविदा कर 2023 का जोरदार स्वागत किया। इसी बीच कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई जिसे सुन लोगों दंग रह गए। तो कई लोग जोश-जोश में होश खो बैठे। इसी कड़ी में अनूपुर के कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ़ एक बार फिर चर्चा में है, इस बार कांग्रेस विधायक सुनील सराफ़ अपने डांस को लेकर सुर्खियों में आए है, दरअसल नये साल की पार्टी और अपने जन्मदिन के समारोह में कोतमा में अपने कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ के साथ नाचते विधायक का यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में विधायक सुनील सराफ़ हाथ में अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर पकड़े हुए है और मंच पर ही आधा दर्जन काँग्रेसियों के बीच फायरिंग कर रहे है। मै हूँ डॉन गाने पर नाच रहे सुनील सराफ़ का यह वीडियो पूरे जिले के साथ ही प्रदेश में चर्चा में बना हुआ है।

इससे पहले भी चर्चा में रहे विधायक सराफ़

MLA Sunil Saraf viral video: बताया जा रहा है कि गृह नगर कोतमा में विधायक सुनील सराफ़ द्वारा नया साल और उनके जन्मदिन पर आयोजित पार्टी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से मंच पर ही आधा दर्जन काँग्रेसियों के बीच हवाई फायरिंग करते दिख रहे है यह पहला मौका नहीं है जब सुनील सराफ़ चर्चा में आए है, इससे पहले ट्रेन में एक महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए भी विधायक सुर्खियां बटोर चुके है, वही मध्यप्रदेश में कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान भी खुद राहुल गांधी ने मंच से सेल्फ़ी लेने के दौरान सुनील सराफ़ को हटा दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें