Reported By: Rambhuvan Gautam
,Anuppur Crime News/Image Source: symbolic
अनूपपुर : Anuppur Crime News: कोतमा थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक 58 वर्षीय अधेड़ ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ अश्लील कृत्य किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की सघन जांच जारी है।
Anuppur Crime News: अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 01 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार 5 वर्षीय नाबालिग बच्ची चिप्स खरीदने के लिए मोहल्ले में स्थित एक दुकान पर गई थी। आरोप है कि दुकान संचालक रामजी गुप्ता, उम्र करीब 58 वर्ष, ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की। जब बच्ची घंटों तक घर नहीं पहुँची, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान मासूम बच्ची पड़ोस की एक दुकान के पास मिली, जिसके बाद परिजनों को पूरे मामले की जानकारी हुई।
Anuppur Crime News: घटना के दो दिन बाद, शनिवार को परिजनों की शिकायत पर कोतमा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।