भोपालः MP News दीपावली के ऐन पहले एमपी की राजधानी भोपाल में जगह-जगह लगे पोस्टर्स की वजह से सियासी बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल ने ‘अपना त्योहार, अपनों से व्यवहार’ लिखे पोस्टर लगाए और अपील की कि खरीदारी उनसे करें जो आपकी खरीदी से दीवाली मना सकें। विहिप के इस कदम के साथ संत समाज ने भी सुर से सुर मिलाया।
MP News विहिप, बजरंगदल के अभियान का जहां संत समाज ने समर्थन किया तो बीजेपी और कांग्रेस में भी इस मुद्दे पर जुबानी जंग छिड़ी रही। बीजेपी ने जहां समर्थन करते हुए कहा कि – जो देश के लिए जीने वाले हैं। उनसे खरीदारी करें तो कांग्रेस ने कहा कि ये लोग मोहन भागवत के एकजुटता वाले संदेश के खिलाफ हैं और ये साम्प्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला है।
कुलमिलाकर त्योहार वो जो जोड़ें, तो फिर बंटवारे की हवा क्यों चली? सवाल ये कि सनातन का सार है एकत्व तो सेंटीमेंट्स की सियासत क्यों? आखिर जज्बातों को चिंगारी देने की कोशिश क्यों की जा रही है? क्या ऐसे अभियान देश की तासीर और तस्वीर बदलने वाले हैं? और बहिष्कार की मुहिम से आखिर किसे फायदा है?