Ashoknagar News: 10 दिन तक करते रहे हाथ साफ़, फिर भागते वक्त रंगे हाथों 67 लोगों की चोर गैंग पकड़ी गई, चोरी का ऐसा प्लान आपने नहीं सुना होगा
Ashoknagar News: 10 दिन तक करते रहे हाथ साफ़, फिर भागते वक्त रंगे हाथों 67 लोगों की चोर गैंग पकड़ी गई, चोरी का ऐसा प्लान आपने नहीं सुना होगा
Ashoknagar News/Image Source: IBC24
- धार्मिक शिविर में घुसे 67 ‘चोर शिविरार्थी’
- धुलाई के बहाने सफाई कर दी चोरी की,
- 67 लोगों की गैंग ने कर डाली बड़े पैमाने पर चोरी,
अशोकनगर: Ashoknagar News: अली बाबा चालीस चोर की टीम में कम चोर थे मगर अशोकनगर में चोरों की टीम ने उस टीम को पीछे छोड़ दिया। 67 लोगों की टीम ने लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। सामान चुराकर ले जाते समय जैन समाज के लोगों ने सभी चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। आपको बता दें कि अशोकनगर में जैन संत मुनि श्री सुधासागर महाराज का चातुर्मास चल रहा है जिसमें देशभर से हजारों की संख्या में दर्शनार्थी अशोकनगर पहुंच रहे हैं। पर्युषण पर्व के दौरान मुनि श्री ने अशोकनगर में संस्कार शिविर का आयोजन किया था जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग शामिल हुए थे। ये सभी शिविर में दस दिनों तक रुके हुए थे।
Read More : छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू से महिला की मौत, मचा हड़कंप, इस जिले में स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट
Ashoknagar News: शिविर में रुके शिविरार्थियों की सुविधा के लिए अशोकनगर जैन समाज द्वारा कपड़े धोने के लिए एक टीम को ठेका दिया गया था जो सभी के कपड़ों की धुलाई करती थी। उस टीम में लगभग 70 लोग थे जो जबलपुर और मंडला से आए थे। रविवार को शिविर का समापन हो गया, जिसके बाद सभी शिविरार्थी अपने घर चले गए जिससे कपड़े धोने वाली टीम भी फ्री हो गई। सोमवार की देर रात यही टीम अपने घर के लिए रवाना हो रही थी। तभी समाज के लोगों ने उनके बड़े-बड़े बैग देखे तो उन्हें शक हुआ। इसके बाद समाज के कई लोगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। जब उनके सामान की तलाशी ली गई तो उसमें काफी मात्रा में चुराया हुआ सामान निकला जो उन्होंने पिछले दस दिनों के दौरान चुराया था। इस चोरी में कपड़े धोने वाला वॉशिंग पाउडर, चादर, फर्श पोछने का सामान, तौलिया, धोती, पंचा, ड्रायफ्रूट, दीवाल घड़ी सहित काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया।
Ashoknagar News: जिस जगह इन चोरों को पकड़ा गया, वहाँ काफी भीड़ जमा हो गई थी जहाँ पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद सभी चोरों को वहीं बीच सड़क पर ही लाइन से बिठा दिया गया। चोरों की संख्या इतनी अधिक थी कि सभी को एक साथ पुलिस थाने ले जाना भी चुनौतीपूर्ण था। इसलिए कुछ लोगों को गाड़ी से थाने ले जाया गया जबकि शेष बचे लोगों को पैदल ही थाने ले जाना पड़ा। समाज के लोगों का कहना है कि हमने सभी चोरों को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।

Facebook



