Ashoknagar News: प्यार में असफल युवक करना चाहता था आत्महत्या, स्नैपचैट पर डाली सुसाइड वाली पोस्ट, फिर मेटा अलर्ट होते ही ऐसे बची जान
Ashoknagar News: प्यार में असफल युवक करना चाहता था आत्महत्या, स्नैपचैट पर डाली सुसाइड वाली पोस्ट, फिर मेटा अलर्ट होते ही ऐसे बची जान
Ashoknagar News/Image Source: IBC24
- प्रेम प्रसंग में असफल युवक,
- स्नैपचैट पर सुसाइड पोस्ट डाली,
- स्पीड एक्शन से बची युवक की जान,
अशोकनगर: Ashoknagar News: मेटा की निगरानी और पुलिस की तत्परता से अशोकनगर के युवक की जान बच गई। प्रेम प्रसंग में असफल 23 वर्षीय युवक सत्यजीत उर्फ रोशन राजपूत ने स्नैपचैट पर सुसाइड से जुड़ी पोस्ट शेयर करआत्महत्या का प्रयास किया।
Ashoknagar News: स्नैपचैट पर दोपहर की गई पोस्ट को मेटा ने पकड़ा लिया। मेटा ने तुरंत दिल्ली साइबर सेल को सूचित किया। दिल्ली से अशोकनगर साइबर सेल को युवक का मोबाइल नंबर और नाम भेजा गया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम युवक के घर पहुंची। जहां उससे पूछताछ की जिसमें उसने बताया कीड़े मारने वाली दवा पी ली है तत्परता से पुलिस युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची जहां डाक्टरों ने उसे बचा लिया अब युवक खतरे से बहार है।
Ashoknagar News: इस पूरी घटना की जानकारी युवक के परिजनों को भी नहीं थी जब पुलिस पहुंची तभी परिजनों को सूचना मिली। मेटा की मदद से जान बचाने बाला ये जिले का पहला मामला है। थाना प्रभारी रवि प्रताप चौहान ने बताया कि युवक ने किसी लड़की से ब्रेकअप होने की वजह से यह कदम उठाया है। कुछ दिनों पहले ही उसके ताऊ की भी डेथ हुई है जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था। मेटा से जानकारी मिलने के बाद कुछ ही देर में युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

Facebook



