MP News: मुस्लिम और ईसाई धर्म के व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित, पंचायत ने जारी किया अजीबोगरीब फरमान

Entry of Muslim and Christian traders banned in the village मुस्लिम और ईसाई धर्म के व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित, पंचायत का फरमान

Modified Date: August 8, 2023 / 02:16 pm IST
Published Date: August 8, 2023 11:09 am IST

संतोष शर्मा, अशोक नगर। देशभर में बढ़ते लव जिहाद और धर्मांतरण के मामलों को देखते हुए अशोकनगर की एक ग्राम पंचायत धोरा में अजीबोगरीब फरमान जारी कर दिया। सरपंच के प्रस्ताव पर ग्रामीणों की सहमति मिलते ही पंचायत के 4 गांव में मुस्लिम और ईसाई धर्म के बाहरी व्यापारियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया।

Read More: अद्भुत.! हवा में उड़कर आया है ये शिव मंदिर, खुदाई में किसी को नहीं मिली नींव, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

बकायदा इसके लिए सोमवार को गांवों के चौराहे पर होर्डिंग बैनर लगा दिए। बैनर में स्पष्ट रूप से उक्त दोनों धर्मों के व्यापारियों को गांव में प्रवेश पर रोक लगाने की चेतावनी लिखी गई है। साथ ही लिखा है कि व्यापारियों के धर्म का पता लगाने के लिए गांव आने वाले सभी बाहरी व्यापारियों के आधार कार्ड चेक किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत धोरा में पंचायत की बैठक हुई। जिसमें सरपंच ने मुस्लिम और ईसाई व्यापारियों का गांव में प्रवेश निषेध करने का प्रस्ताव रखा। इस पर गांव के लोगों ने सहमति दी।

 ⁠

Read More: ‘सावन के अंधे को हरा ही दिखता है..’, बृजमोहन अग्रवाल के आदिवासी दिवस वाले बयान पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने किया पलटवार 

ग्राम पंचायत धोरा के सरपंच एवं भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू यादव (चंद्रजीत) ने बताया कि यह प्रस्ताव पंचायत में मैंने ही रखा था, जिसमें सर्व समाज के लोग बैठे थे और सभी की सहमति मिली थी। बाहर से आकर ऐसे लोग जो गांव में भोली भाली जनता, गरीब लोगों को प्रलोभन देकर लव जिहाद, धर्मांतरण करवाते हैं। इसलिए हम गांववालों ने यह निर्णय लिया है कि गांव में ऐसे लोगों को नहीं आने देंगे। उन लोगों को रोकने के लिए हम आधार कार्ड देखेंगे। इसके बाद ही गांव में अंदर जाने देंगे। चूंकि मैं गांव का सरपंच हूं तो मेरी भी नैतिक जिम्मेदारी होती है कि गांव के लोगों, महिलाओं व बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में