Shivpuri Crime News: ASI ने ही करवाई सगे भाई की हत्या, अंतिम संस्कार के तीन दिन बाद भागा बैंकॉक, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Shivpuri Crime News: शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में 23 जुलाई को हुई अजय तोमर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 02:24 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 02:24 PM IST

Shivpuri Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस ने सुलझाई कैदी अजय तोमर के हत्या की गुत्थी।
  • मृतक का सगा भाई ही निकला हत्या का मास्टरमाइंड।
  • इंदौर पुलिस में एएसआई के पद पर पदस्थ है मुख्य आरोपी।

शिवपुरी: Shivpuri Crime News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में 23 जुलाई को हुई अजय तोमर हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि, हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि मृतक का सगा छोटा भाई भानू तोमर है, जो इंदौर पुलिस में एएसआई के पद पर पदस्थ है।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Snake Bite News: सर्पदंश से बुझा घर का चिराग.. छत्तीसगढ़ में भाई-बहन की मौत, 7 किलोमीटर दूर था अस्पताल

भाई ने करवाई भाई की हत्या

Shivpuri Crime News:  मिली जानकारी के अनुसार, अपने पिता की हत्या के मामले में सजा काट रहा कैदी पैरोल पर छूटने के बाद ग्वालियर जा रहा था। इस दौरान समय सुभाषपुरा थाने क्षेत्र के अंतर्गत उसकी कार पर अज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाई थी। बताया जा रहा है कि, पैरोल पर छूटे कैदी ने सुभाषपुरा पर ग्वालियर जाते समय किसी महिला को बैठाने के लिए अपनी कार को रोका था। जैसे ही कैदी कार को रोकी ज्ञात लोगों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दी जिस से गोली पैरोल पर छूटे कैदी अजय तोमर को जा लगी।

यह भी पढ़ें: NEET PG Result 2025 Date: NEET PG का रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, छात्रों को NBEMS की कड़ी चेतावनी

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Shivpuri Crime News:  इसके बाद कार के ड्राइवर कार को चालू कर सीधे ग्वालियर के अस्पताल में रोका जहां अस्पताल में पैरोल पर छूट कैदी अजय तोमर की मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी थी। जांच में पता चला कि मृतक का भाई भानु तोमर ही मास्टरमाइंड है। इतना ही नहीं, भानू तोमर ने अपने भाई की हत्या के बाद सामान्य दिखने के लिए खुद ही उसका अंतिम संस्कार करवाया और तीन दिन बाद देश छोड़कर बैंकॉक भाग गया। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी शूटर धर्मेंद्र कुशवाह, सहयोगी मोनेश तोमर और हत्या में इस्तेमाल की गई विधि विवादित बालिका को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता भानू तोमर की तलाश अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है।