एटीएम बूथ बना चर्चा का विषय, युवक ने किया ऐसा वीडियो वायरल कि हंसी से लोटपोट हो रहे लोग

ATM Booth Video Viral: एटीएम बूथ बना चर्चा का विषय, the young man made such a video viral that people are rolling with laughter

एटीएम बूथ बना चर्चा का विषय, युवक ने किया ऐसा वीडियो वायरल कि हंसी से लोटपोट हो रहे लोग

atm booth video viral

Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: September 22, 2022 1:30 pm IST

रीवा। ATM Booth Video Viral: जिले में एटीएम बूथ चर्चा का विषय बना हुआ है। जहां एक गाय ने एटीएम बूथ को अपना घर बना लिया है। ये वीडियो तब वायरल हुआ जब एक युवक पैसे निकालने के लिए एचीएम गया और उसे एक गाय एटीएम कमरे के अंदर दिखी। जहां नाक बांधकर पैसे निकाल रहे युवक ने वीडियो बनाया। ये वीडियो ऐसा है कि जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।

10 राज्यों में की जा रही बड़ी कार्रवाई, NIA, ED ने राज्य पुलिस के साथ PFI के 100 से अधिक कैडरों को किया गिरफ्तार 

ATM Booth Video Viral: हादसा हो या फिर मारपीट के वायरल वीडियो की खबरें, जिन्हे देखकर लोग परेशान और हैरान हो जाते है। ऐसा ही एक वीडियो बड़ी तेजी के साथ आज सोशल मीडिया मे जमकर वायरल हो रहा, लेकिन यह वायरल वीडियो हैरान करने वाला नही आप को गुदगुदाने वाला है। वायरल वीडियो देखकर आप खुद की हंसी नह रोक पाएंगे।

 ⁠

गुजरात दंगा मामले में नरेंद्र मोदी को फांसी तक पहुंचाने की थी साजिश, ये महिला थी मास्टर माइंडः SIT

ATM Booth Video Viral: जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने गए एक युवक ने पैसे निकालते वक्त एक वीडियो अपने मोबाइल कैमरे से रिकार्ड किया, जो की अब सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर खुद के हंसी नहीं रोक पा रहे है। दरअसल चाचा और भतीजा पैसा निकालने एटीएम बूथ पहुंचे हुए थे, लेकिन पहले से ही वहां एक गाय मौजूद थी। गाय ने पूरे एटीएम बूथ के अंदर गया ने गोबर कर रखा था। जिसके कारण नाक में टीशर्ट लगाकर चाचा पैसे निकालने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान भतीजा खुद की हंसी नहीं रोक पाया और मोबाइल में गुदगुदाने वाला घटना क्रम कैद कर लिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में