बहू पर डोली चचिया ससुर की नियत, विरोध करने पर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, जानकर कांप उठेगी रूह

Molestation of Daughter in law: एक बहू ने छेड़छाड़ का विरोध कर पुलिस से शिकायत की तो बौखलाए चचिया ससुर ने मारपीट कर सिर में कुल्हाड़ी मार दी और घायल कर भाग गया।

बहू पर डोली चचिया ससुर की नियत, विरोध करने पर दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, जानकर कांप उठेगी रूह

Chhattisgarh Karate Association president accused of molestation by women players

Modified Date: January 28, 2023 / 11:01 am IST
Published Date: January 28, 2023 11:00 am IST

Molestation of Daughter in law: ग्वालियर। जिले में एक बहू ने छेड़छाड़ का विरोध कर पुलिस से शिकायत की तो बौखलाए चचिया ससुर ने मारपीट कर सिर में कुल्हाड़ी मार दी और घायल कर भाग गया। घटना गिजोर्रा के सेमरी गांव की है। घायल महिला को पहले डबरा अस्पताल फिर वहां से गंभीर हालत होने पर जेएएच रैफर किया गया है। वही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने फरार आरोपी ससुर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

READ MORE: अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दंपति समेत इतने लोग जिंदा जले, मची अफरातफरी

कुल्हाड़ी से सर पर किया वार

Molestation of Daughter in law: दरअसल, गिजौर्रा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी 36 वर्षीय महिला खेत पर जा रही थी। तभी वह खेत के पास पहुंची तो उसके चचिया ससुर रामेश्वर ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला होते देखकर पीड़िता ने बचने के लिए शोर मचाया और खेतों में भागी, लेकिन आरोपी उस पर लगातार वार करता रहा और एक कुल्हाड़ी सिर में लगी। सिर में कुल्हाड़ी लगते ही महिला के सिर से खून की धार बहने लगी और वह अचेत हो गई। उसे मरा हुआ समझकर आरोपी भाग निकला, लेकिन महिला की चींख सुनकर आस-पास काम कर रहे लोग वहां पर पहुंचे और महिला की हालत देखकर तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी और उसे डबरा अस्पताल में भर्ती कराया। चोट गहरी व हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रैफर किया गया।

 ⁠

READ MORE:  इन कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका..! इंक्रीमेंट रोकने का आदेश जारी, जानिए वजह

तलाश में जुटी पुलिस

Molestation of Daughter in law: मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हमला करने का कारण आरोपी ने पीड़िता को अकेला देखकर छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात की शिकार बहू ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। जिससे आरोपी आक्रोशित था। फिलहाल पुलिस ने जांच के बाद हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में