Reported By: Devendra Chaturvedi
,Bageshwar Dham News/Image Source: IBC24
छत्तरपुर: Bageshwar Dham News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध संत, धीरेंद्र महाराज ने हाल ही में घोषणा की कि वह सन्यासी बाबा की संपूर्ण जीवनी पर एक किताब लिखेंगे। इस किताब में वह सन्यासी बाबा के जीवन के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं का विवरण करेंगे जिनमें उनकी सिद्धि प्राप्ति की प्रक्रिया, उनकी आध्यात्मिक यात्रा और बागेश्वर धाम में उनके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
धीरेंद्र महाराज ने बताया कि इस किताब में वह सन्यासी बाबा के चरित्र को पूरी तरह से वर्णन करेंगे साथ ही यह भी बताएंगे कि वे किस राज्य में राज्य पुरोहित रहे और कैसे उन्होंने जीवित समाधि ली। किताब में सन्यासी बाबा की तपस्या और साधना की गहरी जानकारी दी जाएगी जो वर्तमान पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत होगी।
Bageshwar Dham News: इस किताब के बारे में धीरेंद्र महाराज ने यह भी बताया कि उन्होंने कुछ दिन के लिए अज्ञातवास में जाने का निर्णय लिया है ताकि वह इस किताब पर ध्यान केंद्रित कर सकें और सन्यासी बाबा के जीवन के हर पहलू को सही तरीके से समझ सकें। बागेश्वर धाम में सन्यासी बाबा का महत्व बहुत बड़ा है और उनकी जीवन यात्रा से जुड़े कई रहस्यों को धीरेंद्र महाराज इस किताब के माध्यम से उजागर करेंगे।