MP News : राजधानी के होटल में इस हाल में मिले युवक और युवती, बजरंग दल ने दोनों को पकड़ा, लगाया लव जिहाद का आरोप
राजधानी के होटल में इस हाल में मिले युवक और युवती, बजरंग दल ने दोनों को पकड़ा, Bajrang Dal caught a couple from two different communities in a hotel
BJP MLA Devendra Singh Rana passed away
भोपालः Bajrang Dal caught a couple मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के भारत टॉकीज रोड पर स्थित एक होटल में युवक-युवती को बजरंग दल ने पकड़ा है। बजरंग का दावा है कि यह लव जिहाद का मामला है। बजरंग दल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को लेकर थाने पहुंची। इसके बाद समझाइस देकर दोनों को छोड़ दिया गया।
Read More : आप सबूत लेकर आइए…! इनकम टैक्स विभाग ने पीसीसी चीफ को भेजा नोटिस, नहीं आने पर लगेगा तगड़ा जुर्माना
Bajrang Dal caught a couple मिली जानकारी के अनुसार युवक रायसेन जिले का है। वहीं युवती राजधानी भोपाल की ही रहने वाली है। दोनों भारत टाकीज रोड के एक होटल में पहुंचे। इसकी भनक लगने पर बजरंग दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए और दोनों को पकड़ लिया। बजरंग दल का दावा है कि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं और यह लव जिहाद का मामला है। इसे लेकर सदस्यों ने होटल में जमकर हंगामा किया। इसके बाद बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बजरंग दल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक और युवती को लेकर थाने पहुंची। इसके बाद समझाइस देकर दोनों को छोड़ दिया गया।

Facebook



