Balaghat News: बालाघाट में तोता तस्करी का भंडाफोड़, वन विभाग की छापेमारी में 22 दुर्लभ तोते बरामद, छत्तीसगढ़ में बेचने की थी तैयारी…

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 11:35 AM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 11:35 AM IST

Balaghat News/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तोता तस्करों पर वन विभाग की कार्रवाई
  • 22 तोते, 3 बाइक और 2 जाल जब्त
  • तोते को छत्तीसगढ़ में बेचते थे तस्कर

Balaghat News: बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वन्य जीवों की तस्करी करने वाले गिरोह पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बालाघाट वन मंडल की टीम ने छापामार कार्रवाई कर एक सक्रिय तोता तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में विभाग ने 22 जीवित तोते, 3 बाइक और 2 अवैध शिकारी जाल बरामद किए हैं।

लंबे समय से चल रहा था घिनौना काम

Balaghat News: जानकारी के मुताबिक यह तस्कर लंबे समय से जंगलों से रंग-बिरंगे तोते पकड़कर उन्हें अवैध रूप से छत्तीसगढ़ में ऊंचे दामों पर बेच रहे थे। गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई और कुछ संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रखी। जैसे ही तस्कर एक बार फिर अपने काम में लगे, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

बरामद किए गए तोते बेहद दुर्लभ प्रजातियों के बताए जा रहे हैं, जिन्हें खुले बाजार में भारी कीमत पर बेचा जाता है। ये तस्कर इन पक्षियों को जंगलों में बिछाए गए जालों की मदद से फंसाते थे और फिर बोरियों में भरकर उन्हें दोपहिया वाहनों से सीमावर्ती इलाकों तक पहुंचाते थे, जहां से उन्हें छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जाता था।

वन विभाग ने दर्ज किया मामला

Balaghat News: इस कार्रवाई के बाद वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि यह कोई पहली बार की घटना नहीं थी, बल्कि यह गिरोह पिछले कई महीनों से सक्रिय था और कई पक्षियों की अवैध खरीद-फरोख्त में शामिल था।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए सभी तोतों को पशु चिकित्सा जांच के बाद सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा जाएगा। साथ ही विभाग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है, क्योंकि संभावना है कि यह नेटवर्क कई राज्यों तक फैला हुआ है।

read more: Madhya Pradesh Police Recruitment: अब पुलिस में भर्ती हो सकेंगे ‘ट्रांसजेंडर’.. प्रोफाइल में अलग से जोड़ा गया जेंडर ऑप्शन, बन सकेंगे एसआई-एएसआई

read more: Seoni News: ‘काम करें, मज़ाक नहीं’, कलेक्टर का अधिकारियों को कड़ा अल्टीमेटम, इस बात पर कर्मचारियों को लगाई फटकार

कार्रवाई कहां की गई है?

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में वन विभाग ने यह कार्रवाई की है।

तस्करों से क्या-क्या जब्त किया गया?

22 तोते, 3 मोटरसाइकिल और 2 शिकारी जाल जब्त किए गए हैं।

तोतों को कहां बेचा जाना था?

तस्कर इन तोतों को छत्तीसगढ़ में ऊंचे दामों पर बेचने की तैयारी में थे।