Reported By: Ankit Rajak
,Seoni News/Image Source: IBC24
सिवनी: Seoni News: जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वालों के लिए अब सख्ती तय है। सिवनी की कलेक्टर शीतला पटले ने जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि जिले में अधिकारी काम करने आए हैं मज़ाक करने नहीं।
पटले ने यह सख्त संदेश जिले के उर्वरक केंद्रों के औचक निरीक्षण के दौरान दिया। इस निरीक्षण के दौरान लखनवाड़ा केंद्र में अनियमितताएं पाई गईं जिस पर संबंधित प्रभारी अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
Seoni News: कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही, ढिलाई या टालमटोल कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रशासनिक अमले को चेतावनी देते हुए कहा कि अब काम करने का समय है कोताही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें