Kankar Munjare: घर में छिड़ी सियासत की जंग, विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके कंकर मुंजारे, घर छोड़कर झोपड़ी से करेंगे चुनाव का संचालन |

Kankar Munjare: घर में छिड़ी सियासत की जंग, विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके कंकर मुंजारे, घर छोड़कर झोपड़ी से करेंगे चुनाव का संचालन

Kankar Munjare: घर में छिड़ी सियासत की जंग, विधायक पत्नी की जिद के आगे झुके कंकर मुंजारे, घर छोड़कर झोपड़ी से करेंगे चुनाव का संचालन

Edited By :   |  

Reported By: Hiten Chauhan

Modified Date:  April 6, 2024 / 11:54 AM IST, Published Date : April 6, 2024/11:44 am IST

बालाघाट।Kankar Munjare: बालाघाट के पूर्व सांसद और बसपा के लोकसभा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने 5 अप्रैल की रात अपना घर छोड़ दिया। वे लोकसभा चुनाव तक बालाघाट कांग्रेस विधायक पत्नि अनुभा मुंजारे से अलग एक झोपड़ी में रहने चले गए है। पहले उन्होंने अनुभा को घर छोड़कर जाने को कहा था लेकिन अनुभा ने ये कहते हुए घर छोड़ने से मना कर दिया था कि मेरी डोली भी इसी घर में आई है और अर्थी भी यही से निकलेगी। जिसके बाद पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने वाहन में अपना सामान रखकर अपने घर को 19 अप्रैल तक के लिए अलविदा कह दिया। वे बालाघाट से 7 किलोमीटर दुर गांगुलपारा के पास खेत में झोपड़ी बनाकर रह कर चुनाव का संचालन कर रहे है।

Read More: Seoni Road Accident: SF बटालियन की बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल 

अनुभा मुंजारे को कहा था घर छोड़ने

बता दें कि कंकर मुंजारे विगत कई दिनों से बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किए जा रहे चुनावी प्रचार से खासे नाराज थे, जिसके चलते उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में वह भी चुनाव के प्रत्याशी है। ऐसे में एक ही घर में दो अलग- अलग पार्टियों के चुनावी कार्यक्रम तय नहीं हो सकते। जिसके चलते पहले तो उन्होंने अनुभा मुंजारे को घर छोड़ने के लिए कहा था। लेकिन जब अनुभा मुंजारे ने यह कहकर घर छोड़ने से इंकार कर दिया था कि बेटी मायके से विदा होती है, किंतु उसकी अर्थी ससुराल से निकलती है। जिसके चलते कंकर मुंजारे को विधायक पत्नी की जिद के आगे झुकना पड़ा।

Read More: Jackie Shroff Video: जैकी श्रॉफ ने सेल्फी ले रहे फैन को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

Kankar Munjare: इस दौरान कंकर मुंजारे ने कहा कि वह सिद्धातों पर चलने वाले नेता है, जो कहते वह करके दिखाते हैं। उन्होंने बताया कि वह 4 अप्रैल को ही चले जाते लेकिन अनुभा मुंजारे कहीं बाहर गई थी, वह घर पर नहीं थी आज वह लौट आई है, अब वह यहां नहीं रूक सकते है, उन्होंने कहा कि राजनीति ने साफ सुथरा पन होना आवश्यक है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp