Seoni Road Accident: SF बटालियन की बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Seoni Road Accident: SF बटालियन की बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Seoni Road Accident: SF बटालियन की बस और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत, 2 घायल

Seoni Road Accident


Reported By: Ankit Rajak,
Modified Date: April 6, 2024 / 11:27 am IST
Published Date: April 6, 2024 11:19 am IST

सिवनी। Seoni Road Accident: मंडला स्टेट हाईवे में केवलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनागढा के समीप देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी अनुसार देर रात लगभग 1:00 बजे धनागढ़ा के समीप SF बटालियन की बस और निजी नेक्सन कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। SF 35 वी बटालियन मंडला के एसएफ जवानों की बस मंडला जिले के बीजाडांडी से CM कार्यक्रम की ड्यूटी कर छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्ना में CM ड्यूटी के लिए रवाना हुए थे। तभी सामने से अनियंत्रित नेक्सन कार आ गई जो सीधे बस से टकरा गई। बताया गया कि कार में मंडला निवासी परिवार नागपुर से इलाज करा कर लौट रहा था।

Read More: Dhamtari News: जिले में मंडराया जल संकट का खतरा, डैम में महज 21 टीएमसी पानी, सहायक बांधो पर निर्भर हुआ गंगरेल डैम 

Seoni Road Accident: बताया जा रहा है कि सड़क के गड्डो से अनियंत्रित होकर दोनों वाहन आपस में टकरा गई जिससे निजी वाहन के चालक सहित कार में सवार 03 लोगों की मौत हो जाने की खबर है। वहीं कार में सवार 02 अन्य लोग घायल है। SF बटालियन की बस में लगभग 35 जवान सवार थे जिनमें से कई जवान घायल हुए हैं जिनका उपचार केवलारी सिविल हॉस्पिटल में देर रात तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को रेफर भी किया गया है।

 ⁠

 

 

 

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में