Badvani News: बड़वानी में छेड़छाड़ का मामला ड्रामे में बदला, आरोपी को भीड़ ने पीटा, फिर जो हुआ…

मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। यहां भारत मार्ट परिसर में एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई।

Badvani News

HIGHLIGHTS
  • बड़वानी के भारत मार्ट में महिला से छेड़छाड़ की घटना।
  • आरोपी गजानंद सेन को भीड़ ने पकड़कर पीटा।
  • स्थानीय लोगों का गुस्सा, मौके पर भारी हंगामा।

Badvani News: बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले से शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। यहां भारत मार्ट परिसर में एक व्यक्ति द्वारा छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद स्थानीय लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई। आरोपी की शर्मनाक हरकत के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और फिर वहीं उसकी जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान गजानंद सेन उर्फ गजु के रूप में हुई है, जो भारत मार्ट में ही काम करता था।

कैसे हुआ पूरा मामला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारत मार्ट परिसर में शुक्रवार को अचानक हड़कंप मच गया जब आरोपी गजानंद सेन ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। यह देखकर आसपास मौजूद लोग गुस्से में आ गए और आरोपी को पकड़ लिया। गुस्से से उबलती भीड़ ने मौके पर ही उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी। चंद मिनटों में ही यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। भीड़ का आक्रोश इतना ज्यादा था कि किसी तरह कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपी को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की और आरोपी को सख्त सजा देने की बात कही। थाना प्रभारी, बड़वानी कोतवाली ने बताया कि “पीड़िता के परिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोप के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।”

इन्हें भी पढ़ें :-

Yuzvendra Chahal Instagram Post: ‘मां कसम खाओ नहीं पलटोगे’… और फिर डिलीट कर दिया पोस्ट, चहल का था धनश्री पर निशाना?

Ratlam News: टेबल को लेकर होटल में बवाल, कांग्रेस नेता और बेटे पर मारपीट का आरोप… CCTV में कैद हुआ पूरा विवाद

बड़वानी में छेड़छाड़ की घटना कहां हुई?

यह घटना बड़वानी थाना क्षेत्र के भारत मार्ट परिसर में हुई।

आरोपी कौन है और वह क्या करता था?

आरोपी का नाम गजानंद सेन उर्फ गजु है, जो भारत मार्ट में कर्मचारी के रूप में काम करता था।

स्थानीय लोगों ने क्या कार्रवाई की?

घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने आरोपी की मौके पर ही जमकर पिटाई कर दी।