Dharm virodhi kitab in indore
Makhan singh join congress: बड़वानी। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। तो वहीं चुनावी साल में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस बार बीजेपी को बड़ी झटका लगा है। बता दें बीजेपी के पूर्व सांसद माखन सिंह सोलंकी ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया है।
Makhan singh join congress: पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की नौजूदगी में पूर्व BJP सांसद माखन सिंह सोलंकी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। बता दें माखन सिंह सोलंकी बीजेपी से खरगोन बड़वानी सांसद रह चुके है।
ये भी पढ़ें- यहां होगी IPL 2023 Opening Ceremony की फ्री स्ट्रीमिंग, कई दिग्गज स्टार्स बिखेरेंगे अपना जलवा
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट की बढ़ी एज, पे-स्केल एरियर और भत्तों का भी लाभ, बढ़कर आएगी सैलेरी