bhalu ka hamla
Bear attack viral Video : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है। रानीगंज इलाके में मंदिर में दर्शन करने गए एक दंपति पर भालू ने हमला कर दिया है। जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई है। यह दंपति पूजा करने के लिए खेरमाई गया हुआ था। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: weather update: मिलेगी गर्मी से राहत, प्रदेश में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार
दंपति के शव को बुरी तरह खरोंचने के बाद भालू शव के पास ही बैठा रहा, खबर मिलने के बाद वन विभाग ने भालू को ट्रैकुलाइज करने की योजना बनाई है। जिससे कि शव को रिकवर किया जा सके। हमले के करीब 4 घंटे बाद भी आदमखोर भालू शव के पास बैठा हुआ है।
ये भी पढ़ें:रेहोबोथ बीच के पास प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में विमान घुसा, बाइडन को सुरक्षित जगह ले जाया गया