MP Congress News | Photo Credit: @UmangSinghar | @jitupatwari
भोपाल: MP Congress News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस की भोपाल में बैठक से पहले दिल्ली में मंथन होने जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज दिल्ली में बैठक करेंगे। इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया है। हरीश चौधरी दोनों नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
MP Congress News दरअसल, यह बैठक दोनों नेताओं के बीच बढ़ती अनबन को लेकर बुलाई गई है। जिसके बारे में रिपोर्ट दिल्ली तक पहुंच गई है। हरीश चौधरी ने बताया कि वह दोनों नेताओं के साथ बैठक करेंगे ताकि स्थिति को सुलझाया जा सके और पार्टी की आंतरिक समस्याओं को हल किया जा सके। यह बैठक 20 फरवरी को होने वाली है, जो हरीश चौधरी के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली महत्वपूर्ण बैठक होगी। एमपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी पहली बार भोपाल आएंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के भीतर की गतिरोध और अनबन को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बैठक के बाद एक नई रणनीति तैयार की जाएगी, जो कांग्रेस की प्रदेश राजनीति को नई दिशा दे सकती है।
आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी हाईकमान ने चौधरी को राजस्थान से सटे राज्य मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्ति किया है। शुक्रवार 14 फरवरी की देर शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के 9 वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई। इस सूची में हरीश चौधरी का नाम भी है। चौधरी वर्तमान में बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस के विधायक हैं।