MP Congress News: भोपाल में कांग्रेस की बैठक से पहले जीतू पटवारी-उमंग सिंघार को दिल्ली बुलावा, नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी करेंगे दोनों नेताओं से चर्चा

MP Congress News: भोपाल में कांग्रेस की बैठक से पहले जीतू पटवारी-उमंग सिंघार को दिल्ली बुलावा, नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी करेंगे दोनों नेताओं से चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 04:41 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 04:46 PM IST

MP Congress News | Photo Credit: @UmangSinghar | @jitupatwari

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज दिल्ली में लेंगे दोनों नेताओं की बैठक
  • दोनों नेताओं के बीच की अनबन की रिपोर्ट पहुंच चुकी है दिल्ली
  • हरीश चौधरी दोनों नेताओं के साथ करेंगे बैठक

भोपाल: MP Congress News मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां कांग्रेस की भोपाल में बैठक से पहले दिल्ली में मंथन होने जा रहा है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी आज दिल्ली में बैठक करेंगे। इसके लिए उन्होंने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया है। हरीश चौधरी दोनों नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

Read More: Bhind Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने लोडिंग वाहन को मारी टक्कर, 9 लोगों की मौत, शादी समारोह से लौट रहे थे मृतक 

MP Congress News दरअसल, यह बैठक दोनों नेताओं के बीच बढ़ती अनबन को लेकर बुलाई गई है। जिसके बारे में रिपोर्ट दिल्ली तक पहुंच गई है। हरीश चौधरी ने बताया कि वह दोनों नेताओं के साथ बैठक करेंगे ताकि स्थिति को सुलझाया जा सके और पार्टी की आंतरिक समस्याओं को हल किया जा सके। यह बैठक 20 फरवरी को होने वाली है, जो हरीश चौधरी के प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली महत्वपूर्ण बैठक होगी। एमपी की जिम्मेदारी मिलने के बाद हरीश चौधरी पहली बार भोपाल आएंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।

Read More: Aaj Ka Mausam: सावधान.. आने वाले 2 दिन कहर बरपाएगा मौसम, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ होगी झमाझम बारिश, अलर्ट जारी 

20 फरवरी को बैठक के बाद बनेगी रणनीति

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के भीतर की गतिरोध और अनबन को सुलझाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इस बैठक के बाद एक नई रणनीति तैयार की जाएगी, जो कांग्रेस की प्रदेश राजनीति को नई दिशा दे सकती है।

Read More: UP Assembly Budget Session: ‘आमजनों के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग’, विधानसभा में अचानक नेता प्रतिपक्ष पर भड़के सीएम योगी, किया जमकर हमला 

कांग्रेस ने MP में दो साल में बदले चार प्रभारी

आपको बता दें कि राजस्थान कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरीश चौधरी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी हाईकमान ने चौधरी को राजस्थान से सटे राज्य मध्यप्रदेश का प्रभारी नियुक्ति किया है। शुक्रवार 14 फरवरी की देर शाम को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से पार्टी के 9 वरिष्ठ नेताओं को अलग अलग राज्यों की जिम्मेदारी दी गई। इस सूची में हरीश चौधरी का नाम भी है। चौधरी वर्तमान में बाड़मेर जिले के बायतु से कांग्रेस के विधायक हैं।

हरीश चौधरी की बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

हरीश चौधरी की बैठक का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस नेताओं के बीच बढ़ते मतभेदों को सुलझाना और पार्टी की आंतरिक समस्याओं का समाधान करना है।

हरीश चौधरी की प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बैठक कब होगी?

हरीश चौधरी की प्रदेश प्रभारी बनने के बाद पहली बैठक 20 फरवरी को दिल्ली में होगी।

हरीश चौधरी ने किसे दिल्ली बुलाया है?

हरीश चौधरी ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को दिल्ली बुलाया है।

हरीश चौधरी की जिम्मेदारी कौन सी है?

हरीश चौधरी को मध्यप्रदेश का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है।