चुनाव परिणाम से पहले पार्टियों के अपने-अपने जीत के दावे, किसी ने गिनाए आंकड़े, तो किसी की जश्न की तैयारी

claim your victory: चुनाव परिणाम से पहले पार्टियों के अपने-अपने जीत के दावे, किसी ने गिनाए आंकड़े, तो किसी की जश्न की तैयारी

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 02:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

claim your victory

claim your victory: भोपाल। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के रिजल्ट आ गए है और अब प्रदेश की दोनों बड़ी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस दावे कर रहीं है। त्रि- स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत की बात कह रहे है। तो वहीं इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। पार्टियों का दावा है कि उनके समर्थित पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य बड़ी संख्या में जीते है। जहां एक ओर कांग्रेस दावा कर रही है कि कांग्रेस समर्थित 386 जिला पंचायत सदस्य जीते है जबकि 360 बीजेपी समर्थित है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

ये भी पढ़ें- कंपनी खरीदेगी बाइक…चलाएंगे आप, जानिए क्या है ये खास सुविधा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

प्रदेश अध्यक्ष का प्रचंड जीत का दावा

claim your victory: शहर की सरकार को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने प्रचंड जीत की बात कही है। उन्होंने बीजेपी की दमदार वापसी का दावा करते हुए कहा कि नगर निगम,नगर पालिका और नगर परिषदों में भाजपा के प्रत्याशी जीत रहे है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिग्गजों के क्षेत्र गुना, भिंड और इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इसी के साथ छिंदवाड़ा में भी हिसाब किताब हो गया है। चुनाव विकास के मुद्दे पर था,उसी का परिणाम है कि पार्टी को मतदाताओं का समर्थन मिला। 52 जिलों के पंचायत चुनाव में बीजेपी को 44 जिलों में बहुमत मिली है। 84 फीसदी जिला पंचायतों में बीजेपी जीती है, तो वहीं 8 जिलों में संघर्ष है। इसके अलावा सिर्फ 3 जिलों ऐसे हैं जहां बीजेपी को कठिनाई का सामना करना है।

ये भी पढ़ें- फिर डराने लगा कोरोना, जनता को सुरक्षित करने सरकार इस दिन से चलाएगी वैक्सीनेशन का महाअभियान

कांग्रेस ने बताया जीत का अंतर

claim your victory: चुनाव परिणाम से पहले दोनों की पार्टियों के बीच हार जीत की बयानवाजी जारी है। ऐसे में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भी कांग्रेस बड़ी संख्या में जीत का दावा किया है। चौधरी का कहना है कि बीजेपी झूठा दावा कर रही है और महाझूठ बोल रही है। कांग्रेस के समर्थित 386 जिला पंचायत सदस्य जीते हैं साथ ही 360 बीजेपी के समर्थित जीते हैं। इसके अलावा 129 अन्य सदस्य जिला पंचायत जीते हैं। इस दौरान कुणाल चौधरी ने टीकमगढ़ जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीकमगढ़ कलेक्टर जीते प्रत्याशी पर दबाव बना रहे। जिसके बाद उन्होंने प्रदेशभर के कलेक्टर और एसपी को कांग्रेस की तरफ से चेतावनी दी है। इस दौरान न्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कलेक्टर बीजेपी सरकार की गुलामी कर रहे हैं। इस गुलामी के चलते पंचायत चुनाव प्रभावित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर नतीजे भुगतने होंगे। सरकार बदलने के बाद कोई राजनैतिक दल आपको संरक्षण देने नहीं आएगा।

ये भी पढ़ें- ‘राइट टू रिपेयर’ कानून लाने की तैयारी में सरकार, जानें आपको कैसे होगा फायदा

कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी गड़ेगी झंडे

claim your victory: तो वहीं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और विधायक विश्वास सारंग हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या वाले मुहावरे का उदाहरण देते हुए कहते है कि कांग्रेस के दावे झूठे है। बीजेपी समर्थितों की जीत हुई है। बीजेपी के पक्ष में अलग ही हवा चली है, पार्टी ने क्लीन स्विप किया है। जनता ने मोदी सरकार और शिवराज  सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं के चलते बीजेपी को चुना है और कल 20 जुलाई को आने वाले नगरीय निकाय के परिणाम में भी बीजेपी अपना झंडा गाड़ेगी। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कांग्रेस दावे-प्रतिदावे करती रहती है, झूठ और फरेब उनकी आदत  बन चुकी है।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक