Betul Crime News: लाडली बहना योजना के पैसों के लिए पति ने पत्नी को पिलाया जहर, पीड़िता के परिजनों ने युवक पर लगाए ये आरोप

Betul Crime News: लाडली बहना योजना के पैसों के लिए पति ने पत्नी को पिलाया जहर, पीड़िता के परिजनों ने युवक पर लगाए ये आरोप

  • Reported By: Nand Kishor Pawar

    ,
  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 10:16 AM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 10:16 AM IST

बेतुल।Betul Crime News: मध्य प्रदेश में लाखों लाडली बहनों के लिए वरदान साबित हुई। यहां पर लाडली बहन योजना के पैसों के लिए शराबी पति और सास ससुर ने मिलकर महिला को जहर पिलाने के आरोप लगे हैं। जहर खुरानी का शिकार हुई महिला का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। मामला मुलताई थाना क्षेत्र के बाबरबोह गांव का है।यहां की निवासी सरिता घागरे ने अपने पति प्रेमलाल घागरे और सास ससुर पर लाडली बहन योजना के पैसे देने के लिए जहर पिलाने के आरोप लगाए। सरिता ने बताया कि आज सुबह 9 बजे उसको पति प्रेमलाल ने लाडली बहन योजना के पैसे देने के लिए दबाव बनाया और पैसे नहीं देने पर सरिता को पति और सास ससुर ने मिलकर जहर पिला दिया।

Read More: CM Yogi Wished The Students: 10वीं-12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं 

शराब का आदि था प्रेमलाल

बताया गया कि सरिता ने लाडली बहन योजना के पैसे अपने बेटे की स्कूल फीस भरने के लिए बचा कर रखे थे। सरिता अपने बेटे को गांव से दूर शहर में प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही है। जिसकी फीस भरने के लिए सरिता ने लाडली बहन योजना के पैसे सेविंग कर रखे थे। प्रेमलाल शराब पीने और जुआ सट्टा खेलने का आदि है। प्रेमलाल लगातार सरिता को पैसे देने के लिए मारपीट करता था। आज जब प्रेमलाल ने सरिता से अपने खाते में रखे लाड़ली बहना योजना के पैसे निकालने के लिए दबाव बनाया, जिसका सरिता ने विरोध किया तो प्रेमलाल ने सरिता को कीटनाशक दवा पिला दी।

Read More: Amit Jogi News: अमित जोगी को विश्वास.. छत्तीसगढ़ को संवारेगी मोदी-विष्णु की डबल इंजन की सरकार, जन्मदिन पर इस तरह दी CM साय को बधाई

Betul Crime News:  वहीं आरोपी पति ने कैमरे के सामने भी माना की उसने और उसके माता पिता ने सरिता को जहर पिलाया है। जहर पिलाने से घायल हुई सरिता को मुलताई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी हालत गंभीर होने से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में सरिता का इलाज जारी है। सरिता के परिजन प्रेमलाल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें