सामूहिक विवाह में मजदूर ने 63 जोड़ों को गिफ्ट किया एक-एक प्लॉट, मजदूरी करने वाले ने दिखाई दरियादिली

सामूहिक विवाह मजदूर ने 63 जोड़ों को गिफ्ट किया एक-एक प्लॉट, मजदूरी करने वाले ने दिखाई दरियादिली! Bride Groom Receive Big Gift

  •  
  • Publish Date - May 4, 2023 / 09:36 AM IST,
    Updated On - May 4, 2023 / 09:40 AM IST

बैतूल: Bride Groom Receive Big Gift  एक परिवार ने दरियादिली दिखाते हुए सामूहिक विवाह समारोह में 63 जोड़ों को अपनी जमीन से 1-1 प्लॉट देकर नई मिसाल पेश की है। बड़ी बात ये है कि दान देने वाला परिवार खुद मजदूरी करता है।

Read More: सतर्क रहें! बन रहा ये बेहद अशुभ योग, इन तीन राशियों को बढ़ने वाली है परेशानी, होगी धन हानि 

Bride Groom Receive Big Gift  बैतूल में हुए सामूहिक विवाह समारोह में बैठे इन जोड़ों के चेहरे पर अलग चमक है। हो भी क्यों न…इन्हें शादी के गिफ्ट में प्लॉट जो मिले हैं। कार्यक्रम के आयोजक हेमंत सरयाम का परिवार खुद मजदूरी करता है। इसके बाद भी उन्होंने सभी 63 जोड़ों को अपनी निजी जमीन में से 1-1 प्लॉट दिया है। दान में दिए गए इन प्लॉट की कीमत 2 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा है। दानवीर हेमन्त सरयाम का मकसद इन जोड़ों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है।

Read More: कल साल का पहला चंद्रग्रहण और बुद्ध पूर्णिमा एक साथ, चतुर्ग्रही योग से बदलेगी इन 4 राशि के लोगों की तकदीर

दिलचस्प बात ये भी है कि हेमंत सरयाम के पास 8 एकड़ जमीन ही हैं, लेकिन उनका दिल इससे कहीं ज्यादा बड़ा निकला। प्लॉट जैसा कीमती तोहफा पाकर विवाहित जोड़ों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। नेता लोगों को सरकारी मदद दिलाकर पब्लिसिटी बटोरने में लगे रहते हैं, लेकिन हेमंत सरयाम की ये दानवीरता ऐसे लोगों के लिए सबक से कम नहीं है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक