Guna Demarcation Dispute : MP के इस गांव में सीमांकन के दौरान हुआ जमकर बवाल, पत्थरबाजी में पांच लोग घायल, सामने आई विवाद की बड़ी वजह
MP के इस गांव में सीमांकन के दौरान हुआ जमकर बवाल, पत्थरबाजी...Guna Demarcation Dispute: There was a huge uproar during demarcation in...
Guna Demarcation Dispute: IBC24
गुना : Guna Demarcation Dispute : जिले के मृगवास थाना क्षेत्र के खेरवेह गांव में सीमांकन के दौरान हिंसक स्थिति पैदा हो गई। यह घटना उस समय हुई जब राजस्व अमला जमीन के सीमांकन के लिए मौके पर पहुंचा था। सीमांकन के लिए किसान बिहारीलाल बंजारा ने तहसील में आवेदन किया था, जिसके बाद नायब तहसीलदार राजेंद्र श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सीमांकन प्रक्रिया के लिए पहुंचे।
Guna Demarcation Dispute : मगर जैसे ही सीमांकन की प्रक्रिया शुरू हुई, वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते-बढ़ते एक पक्ष की ओर से पथराव किया गया, जिससे राजस्व विभाग का अमला अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने को मजबूर हो गया। पत्थरबाजी में एक ही पक्ष के पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। फरियादिया गुड्डीबाई पत्नी शंकरलाल बंजारा की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हालात को सामान्य बनाने के लिए कार्रवाई कर रही है।

Facebook



