Bhagwa-e-Hind Posters in Indore : इंदौर में लगे भगवा-ए-हिंद के पोस्टर.. लोगों को हाथों में दिखी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तस्वीर, साथ ही लिख दिए ऐसे नारे
Bhagwa-e-Hind Posters in Indore : हिन्दू राष्ट्र संघटन ने ये पोस्टर घरो के बाहर लगाए गए है। इन पोस्टरों पर एक है तो सेफ है भी लिखा गया है।
Bhagwa-e-Hind Posters in Indore | Source : IBC24
इंदौर। Bhagwa-e-Hind Posters in Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर में गजवा है हिन्द का पोस्टर लगाने के आरोप का मामला कुछ दिनों पहले सामने आया था जिसके बाद अब भगवा ए हिन्द के पोस्टर सामने आये है। इंदौर के इंद्र पूरी इलाके में हिन्दू राष्ट्र संघटन के द्वारा ये पोस्टर घरो के बाहर लगाए गए है। इन पोस्टरों पर एक है तो सेफ है भी लिखा गया है। पोस्टरो के साथ यहाँ पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भी पोस्टर लगाए गए है। लोगो ने यहाँ पर पोस्टर हाथ में लेकर एक है तो सेफ के नारे भी लगाए।
Bhagwa-e-Hind Posters in Indore : बता दें कि इंदौर के इंद्रपुरी इलाके में भगवा ए हिन्द के पोस्टर लगाने का मामला सामने आया है। हिन्दू राष्ट्र सघटन के द्वारा यह पोस्टर घरो के बाहर लगाए गए है। यहाँ पर युवाओ ने धीरेन्द्र शास्त्री के पोस्टर हाथ में लेकर एक है तो सेफ है के नारे भी लगाए।
हिन्दू राष्ट्र संघटन के द्वारा यह पोस्टर लगाने की बात सामने आयी है। इसे लेकर हिन्द राष्ट्र सघटन के सयोजक ने कहा की हिन्दुओ को सेफ रखने के लिए यह जागरूकता के पोस्टर लगाए गए है। गजवा हिन्द को समाप्त कर हम भगवा ए हिन्द लाना चाहते है।

Facebook



