केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हुआ हादसा, मचा हड़कंप Accident in Union Minister Jyotiraditya Scindia's convoy
Accident in Union Minister Jyotiraditya Scindia's convoy
भिंड। जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में हादसा हो गया। काफिले में साथ चल रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विक्कू राजावत घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी घायल को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड पहुंचे। यहां सबसे पहले वे मेहगांव के सेंपुरा गांव में पहुंचे। उनके साथ उनका काफिला भी चल रहा था।
READ MORE: ‘मेरे गांव आना, टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा..’ भाजपा विधायक को मिली जान से मारने की धमकी
मेहगांव से सीधा सिंधिया का काफिला भिंड के लिए रवाना हो गया। यहां सिंधिया को संस्कृति गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना था। जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिला ने शहर में प्रवेश किया तभी काफिले में हादसा हो गया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले में शामिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विक्कू राजावत घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
READ MORE: अभियंता संवर्ग को मिलेगा 3 प्रतिशत तकनीकी भत्ता, पॉवर इंजीनियर्स कॉन्क्लेव में शामिल हुए सीएम बघेल…
इस बात की जानकारी जैसे ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली तो वे घायल को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गये। उनके साथ सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया समेत भिंड के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने घायल विक्कू राजावत का हालचाल जाना। इससे पहले उन्होंने सभी मीडिया कर्मियों को बाहर जाने का आग्रह भी किया। विक्कू राजावत का हाल-चल जानने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। IBC24 से दिलीप सोनी की रिपोर्ट

Facebook



