Bhind Sadhu Saint Protest with Dhuni: एमपी में संतों का अनोखा आंदोलन जारी, इन मांगों को लेकर तपते कंडों के बीच बैठकर रामनाम का किया संकीर्तन
एमपी में संतों का अनोखा आंदोलन जारी...Bhind Sadhu Saint Protest with Dhuni: A unique movement of saints continues in MP, they chanted Ramnam
- एमपी में संतों का अनोखा आंदोलन,
- तपते कंडों के बीच बैठे:रामनाम का किया संकीर्तन,
- भिंड में सिक्स लेन हाईवे और गौ-अभ्यारण्य की मांग,
भिंड: Bhind Sadhu Saint Protest with Dhuni: ग्वालियर-भिंड-इटावा 719 नेशनल हाईवे को सिक्स लाइन में परिवर्तित करने और गौ अभ्यारण्य की स्थापना की मांग को लेकर संत समाज, भूतपूर्व सैनिक, समाजसेवी, व्यापारी और आम जनता द्वारा शहर के खंडा रोड पर अखंड आंदोलन का चौथा दिन जारी है। आंदोलन के इस दिन दूधाधारी उर्फ पायलट बाबा के नेतृत्व में संतों द्वारा आग की धूनी रमाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
Bhind Sadhu Saint Protest with Dhuni: इस दौरान 37 डिग्री सेंटीग्रेट तापमान के बीच संतों ने तीन घंटे से अधिक समय तक अग्नि के बीच बैठकर अपने आंदोलन को और तीव्र किया। संत कालिदास महाराज ने बताया कि इस कठिन आंदोलन में आंधी तूफान ने उनका टेंट भी उड़ा दिया, और उन्होंने रात को खुले आसमान में बिताया। हालांकि उनके हौसले अब भी अडिग हैं।
Bhind Sadhu Saint Protest with Dhuni: संत कालिदास महाराज ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। संत समाज ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो वे भूख हड़ताल जैसी अन्य कड़े कदम उठाने को तैयार हैं।

Facebook



